नैनीताल:ज्योलिकोट के एक कॉन्वेंट स्कूल से कुकर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कक्षा चार में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ कुछ सीनियर्स ने मिलकर कुकर्म करने का प्रयास किया. इतना ही नहीं पीड़ित छात्र के साथ वॉर्डन और शिक्षक ने मारपीट भी की. इस घटना की शिकायत पर एसएसपी ने सीओ नैनीताल को जांच सौंपी है.
मूल रूप से दिल्ली निवासी पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने आठ साल के बेटे का बीते मार्च माह में ज्योलिकोट स्थित एक कान्वेंट स्कूल में दाखिला कराया था. आरोप है कि प्रवेश के कुछ दिन बाद ही स्कूल के कुछ छात्रों और स्कूल वार्डन और शिक्षक ने उनके बेटे की पिटाई की. साथ ही, घटना की जानकारी परिजनों को न देने की धमकी दी. इस दौरान उनके बेटे के साथ स्कूल में दो सीनियर छात्रों ने कुकर्म करने का प्रयास भी किया. बेटे का स्कूल में स्वास्थ्य खराब होने की सूचना स्कूल प्रबंधन ने उन्हें फोन से दी.
पढ़ें-दून नगर निगम के रिकॉर्ड रूम और रजिस्ट्रार कार्यालय में है भूमाफिया की घुसपैठ, कई रिकॉर्ड हो चुके चोरी
पिता के अनुसार, वे बेटे से मिलने स्कूल पहुंचे तो डरे सहमे बेटे ने घर लौटते समय उन्हें स्कूल में हुई घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा स्कूल में हुई घटना के बाद से उनका बेटा काफी डरा हुआ है. जिसका दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़ित पक्ष के अनुसार, उनके बेटे को स्कूल प्रबंधन ने बेहतर उपचार भी उपलब्ध नहीं कराया, जिसके चलते उनका बेटा गंभीर रूप से बीमार हो गया. छात्र के पिता ने इस संबंध में आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट को शिकायती पत्र देकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें-रजिस्ट्रार ऑफिस रिकॉर्ड छेड़छाड़ मामला, दून लाया गया मुख्य आरोपी कंवर पाल, अब होंगे बड़े खुलासे
पुलिस ने दर्ज नहीं की शिकायत: छात्र के पिता ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जब वह स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत लेकर तल्लीताल थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया. जिसके बाद वे आईजी व एसएसपी के पास पहुंचे. वहीं, इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया छात्र के परिजनों की शिकायत के आधार पर वार्डन और शिक्षक को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया है. मामले में एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया छात्र के साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों ने दी. शिकायती पत्र और घटना की जांच सीओ नैनीताल को सौंपी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.