उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Attackers shot dead a young man

काठगोदाम थाना क्षेत्र में हमलावरों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी.

Attackers shot dead a young man in Kathgodam Police Station Area
हमलावरों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

By

Published : Dec 24, 2020, 10:08 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 10:20 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. खबर के इलाके में फैलते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी फोर्स सहित मौके पर पहुंचे. फिलहाल, अज्ञात हमलावरों की तलाश की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, काठगोदाम के चांदमारी क्षेत्र का रहने वाला अमित कुमार को घर के पास ही अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर मौत की घाट उतार दिया. 31 साल के अमित कुमार को अज्ञात हमलावरों ने सीने पर गोली मारी. बताया जा रहा है कि लंबे समय से अमित का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा है. फिलहाल, पुलिस अलग-अलग एंगल से घटना की जांच कर रही है.

हमलावरों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड की राजनीति पर क्या असर डालेगा कृषि कानून?, पढ़ें पूरी खबर

आपसी विवाद भी इस हत्या का कारण हो सकता है. फिलहाल, काठगोदाम थाना पुलिस घटना को अंजाम देने वाले हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है. मौके पर पहुंचे एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए कहा कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जांच की जा रही है.

Last Updated : Dec 24, 2020, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details