उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व फौजी पर हमला करने वाले हमलावर 4 दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर, लोगों में रोष - Haldwani Police Action

गोरापड़ाव में पूर्व फौजी पर हमले के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. जिससे स्थानीय लोगों में खासा रोष हैं और लोगों ने पुलिस से जल्द घटना के खुलासे की मांग की है.

Haldwani
Haldwani

By

Published : Sep 5, 2021, 2:18 PM IST

हल्द्वानी: बीते दिनों पूर्व फौजी पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की हैं. इसके बावजूद पुलिस हमलावरों तक नहीं पहुंच पाई है. जिससे स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ खासा आक्रोश है. वहीं कब पुलिस हमलावरों को अपनी गिरफ्त में लेती है? इस पर सबकी नजर टिकी हुई है.

गोरापड़ाव के रहने वाले पूर्व सैनिक कौस्तुभ नोर्की 2 सितंबर को खाना खाने के बाद घर में आराम कर रहे थे. इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने उनको घर से बाहर बुलाकर फायरिंग कर दी थी. गनीमत रही कि फायरिंग में पूर्व फैजी के पैर पर गोली लगी. गोली लगने की घटना पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा भी किया था. लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस फायरिंग करने वालों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

मामले की जांच कर रही पुलिस.

पढ़ें-सुखरौ नदी में अवैध खनन में लगी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चालक की मौत

प्रथम दृष्टया में मामला पूर्व फौजी का रुद्रपुर में पैसों को लेकर विवाद माना जा रहा है. वहीं हमलावरों की गिरफ्तार न होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी का कहना है कि पूर्व सैनिक पर फायरिंग के मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें काम कर रही हैं. पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details