हल्द्वानी: बीते दिनों पूर्व फौजी पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की हैं. इसके बावजूद पुलिस हमलावरों तक नहीं पहुंच पाई है. जिससे स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ खासा आक्रोश है. वहीं कब पुलिस हमलावरों को अपनी गिरफ्त में लेती है? इस पर सबकी नजर टिकी हुई है.
गोरापड़ाव के रहने वाले पूर्व सैनिक कौस्तुभ नोर्की 2 सितंबर को खाना खाने के बाद घर में आराम कर रहे थे. इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने उनको घर से बाहर बुलाकर फायरिंग कर दी थी. गनीमत रही कि फायरिंग में पूर्व फैजी के पैर पर गोली लगी. गोली लगने की घटना पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा भी किया था. लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस फायरिंग करने वालों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.