हल्द्वानी:नशे में धुत एक युवक ने पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला कर दिया है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक युवक अपनी पत्नी को पीट रहा है. जिसके बाद जब जवान उसके घर पहुंचा तो युवक ने पुलिस के हाथ पर चाकू मार दिया, जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार, उमेश बोरा देर रात अपनी पत्नी को पीट रहा था. जिसकी शिकायत पड़ोसी ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची युवक के घर पहुंची पुलिस को देखकर उमेश अपना आपा खो बैठा और चाकू से पुलिस जवान पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिसकर्मी का हाथ गंभीर रूप से कट गया है. जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि हमलावर युवक नशे में धुत होकर अपनी पत्नी को पीट रहा था.