उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: सभासद की गाड़ी पर हुआ हमला, आरोपी फरार - रामनगर सभासद सचिन बंसल

रामनगर में पूर्व सभासद की कार पर एक अज्ञात युवक द्वारा पत्थर मारने का मामला सामने आया है. वहीं, हमले में सभासद सचिन बंसल चोटिल होने से बाल-बाल बचे. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है.

ramnagar
सभासद की गाड़ी पर हुआ हमला

By

Published : Nov 11, 2020, 2:15 PM IST

रामनगर:नगर में नगर पालिका के पूर्व सभासद की कार पर एक अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया. कार में मौजूद पूर्व सभासद बाल-बाल बच गये. पीड़ित ने रामनगर कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें-पिता ने लगाई फटकार, युवक ने फांसी लगाकर दी जान

पूर्व सभासद की कार पर एक अज्ञात युवक ने पत्थर मारकर हमला कर दिया. सचिन बंसल चोटिल होने से बाल-बाल बचे. देर रात इंदिरा कॉलोनी निवासी पूर्व सभासद सचिन बंसल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रात 10:00 बजे रामनगर के एमपी इंटर कॉलेज के मैदान के समीप वह अपनी स्विफ्ट कार में बैठकर किसी से फोन पर बात कर रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने कार के पीछे के शीशे पर पत्थर मार दिया, जिसमें कार का शीशा टूट गया और वो बाल-बाल बच गए.

वहीं, एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में आरोपी व्यक्ति घटनास्थल के आसपास से भागता हुआ नजर आ रहा है. इस मामले की जांच कर आरोपी की सीसीटीवी के आधार पर तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details