उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM की अपील का क्या है ज्योतिष कनेक्शन, आखिर 9 ही बजे क्यों जलाने हैं दीये ? - Corona Virus

प्रधानमंत्री ने पांच अप्रैल को एकजुटता प्रदर्शित करने की अपील की है. प्रधानमंत्री ने रात्रि नौ बजे से नौ मिनट तक घर की बिजली बंद कर दीये, मोमबत्ती, टार्च जलाने की अपील की है. जानिए, इसको लेकर क्या है ज्योतिषों की राय...

astrology
पीएम मोदी ने कहा 5 अप्रैल की रात 9 बजे एक दीप जलाएं

By

Published : Apr 5, 2020, 12:16 PM IST

रामनगर:बीते 3 अप्रैल सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि रविवार 5 अप्रैल यान‍ि कि आज रात के ठीक नौ बजे नौ मिनट तक घर की लाइट को ऑफ कर दें, और अपने-अपने बालकनी में और घर के मुख्य द्वार पर एक दीप जलाने का आग्रह किया है. प्रधानमंत्री ने देश की जनता से यह आह्वान ऐसे समय में किया है जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस से युद्ध लड़ रही है.

पीएम मोदी की अपील का ज्योतिष कनेक्शन.
कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ इस वक्त देश एक महाजंग लड़ रहा है. प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि,कोरोना के अंधकार को प्रकाश की ताकत से हराने की जरूरत है.पीएम ने कहा है कि 5 अप्रैल के रात 9:00 बजे सभी देशवासी अपने घरों से बाहर आएं घर के दरवाजे पर खड़े होकर दीये, मोमबत्तियां, टॉर्च या मोबाइल फ्लैश जलाएं.

ये भी पढ़ें:रामनगर: तीन महीने का राशन पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे

ज्योतिष शास्त्र और डीपी हरबोला की मानें तो दीप का बड़ा ही महत्व है, हिंदू धर्म में दीप को आत्मा और ईश्वर का प्रतीक माना गया है, जो धर्म और विजय का सूचक भी होता है. धर्म ग्रंथों में रोक को अंधकार असुरी शक्तियों का सहायक माना गया है. जिसे हराने के लिए देवी शक्ति के प्रतीक चिन्ह के रूप में हर शाम दीप जलाने की बात कही गई है. यानी दीप की रोशनी परमात्मा का स्वरूप है, या नारायण रूप है, संध्या काल में जलाए जाने वाला दीप से नकारात्मक ऊर्जा का हरण करता है. बल्कि, अनजाने में हुए पाप का भी हरण करता है.

ये भी पढ़ें:कोरोना से 'जंग': RSS स्वयं सेवकों ने बांटी खाद्य सामग्री

डीपी हरबोला कहते हैं कि हर शाम सूर्य देव का आसुरी शक्तियों से विजय पाने में सूर्य देव को जल की आवश्यकता होती है. इसलिए पूजन का विधान बनाया गया है. यही वजह की प्राचीन काल में ऋषि मुनि और सामान्य गृहस्थ भी सुबह और शाम निश्चित रूप से पूजा करते थे. घर में शाम के समय दीप जलाने और धूप, दीप दिखाने की परंपरा भी यहीं से चली आ रही है. इससे असुरी शक्तियां नकारात्मक उर्जा रोग दोष का शमन होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details