रामनगर: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल रामनगर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने कॉर्बेट पार्क का भ्रमण किया. वहीं, उन्होंने कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी तो बना दिया गया है. लेकिन अब वहां विकास की जरूरत है.
रामनगर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष, गैरसैंण को लेकर कही ये बात - रामनगर हिंदी समाचार
रामनगर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष ने कॉर्बेट नेशनल पार्क का दीदार किया. इस दौरान उन्होंने गैरसैंण और इसके आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों का विकास करने की बात कही.
ये भी पढ़ें: देवप्रयाग से नेपाल के जनकपुर जाएगी भगवान राम की बारात, तैयारियां तेज
रामनगर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि गैरसैंण और उसके आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों का विकास करने की जरूरत है. इससे वहां के स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. उन्होंने कहा पहाड़ के लोग भी यही चाहते हैं कि पहाड़ी क्षेत्रों का विकास हो, इसीलिए उत्तराखंड को एक अलग राज्य बनाने की मांग की गई थी. अगर पहाड़ी क्षेत्रों में विकास हुआ होता तो शायद उत्तराखंड को एक अलग राज्य बनाने की मांग ना हुई होती.