उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांसें उखड़ती देख आशुतोष ने बढ़ाए मदद के हाथ, 2 करोड़ के दिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर - ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक

लोगों की सांसें उखड़ती देख आशुतोष ने मदद के हाथ बढ़ाए है. बीडी पांडे अस्पताल को उन्होंने करीब 2 करोड़ की लागत के 241 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे हैं.

बीडी अस्पताल को मिला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
बीडी अस्पताल को मिला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

By

Published : May 18, 2021, 12:57 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड समेत पूरे देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अब आम लोग भी आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड के एक युवक ने करीब 2 करोड़ की लागत के 241 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल को सौंपे हैं. मदद करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम गुप्त रखने की अपील की थी.

लेकिन बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. के एस धामी ने मदद करने वाले व्यक्ति का नाम उजागर करते हुए बताया कि आशुतोष जोशी जो इन दिनों बेंगलुरु में केसीटी एनजीओ संचालित कर रहे हैं. उन्होंने बीडी पांडे अस्पताल को 241 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देकर मदद की है.

सांसें उखड़ती देख आशुतोष ने बढ़ाए मदद के हाथ

बीडी अस्पताल को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक बनाया गया

इस दौरान केएस धामी ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में मिले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बाद नैनीताल के इस अस्पताल को ऑक्सीजन बैंक बना दिया गया है, ताकि संकट की घड़ी में लोगों की जान बचाई जा सकें.

पढ़ें: कोरोना संक्रमण पर HC ने राज्य सरकार से दोबारा मांगा जवाब, केंद्र को भी नोटिस

नैनीताल के लोगों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मदद
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. के एस धामी ने बताया कि अब इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को नैनीताल जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों ओखल कांडा, बेतालघाट के अस्पतालों में भेजा जाएगा, ताकि ग्रामीणों की जान बचाई जा सकें.उन्होंने कहा कि जिन लोगों को नैनीताल में ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी उन्हें पहचान पत्र के आधार पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details