रामनगर: पीपीपी मोड पर गए रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सकों, कर्मचारियों द्वारा आशाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया. जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. आज आशाओं ने अस्पताल के बाहर प्रबंधक व अस्पताल कर्मचारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.
इस दौरान आशा संगठन ब्लॉक अध्यक्ष रजनी भट्ट ने बताया बीते दिनों हमारी एक आशा पूनम तिवारी अपनी 3 गर्भवती महिलाओं को ओपीडी में डॉक्टर एनालिज को दिखाने लेकर गई. वहां हमारी पेशेंट गर्भवती के साथ डॉक्टर ने गलत व्यवहार किया. हमारी आशा पूनम से कहा गया कि आप बाहर जाओ. जब आशा ने डॉक्टर एनालिज से कहा मैडम मुझे आपसे कुछ पूछना है. मैडम ने कहा आप बाहर जाओ आशा की बात बिल्कुल नहीं सुनी.
पढ़ें-प्रसव के बाद दूसरे ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, अस्पताल में जबरदस्त हंगामा
फिर जब हमारी आशा मैडम का वीडियो बनाने की कोशिश कर रही थी तो मैडम ने आशा से कहा आप कुछ भी कर लो मुझे फर्क नहीं पड़ता. आशाओं ने कहा हमने सीएमएस को भी इस बारे में अवगत कराया है. उन्हें लिखित शिकायत भी दी, लेकिन फिर भी कोई असर देखने को नहीं मिला.
पढ़ें-लापरवाही: महीनेभर से सील पैक पड़ी हैं 5 वेंटिलेटर मशीनें और मरीजों को किया जा रहा रेफर