नैनीताल: आशा वर्करों ने तल्लीताल गांधी पार्क में दूसरे दिन भी राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखा. आशाओं ने सरकार पर कोविड-19 ड्यूटी के दौरान उनकी उचित व्यवस्था न करने और शोषण करने का आरोप लगाया. उन्होंने मांग की है कि उनका वेतन भत्ता 10 हजार दिया जाए, नहीं तो 10 अगस्त से वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
प्रदर्शन के दूसरे दिन आशाओं ने कहा कि सरकार बिना मानदेय के उत्तराखंड में कोविड-19 के दौरान काम कराती रही. साथ ही आशाओं के लिए घोषित 2000 रुपए का पारिश्रमिक भी समय से उनको नहीं दिया गया. आशाओं का कहना है कि घर वापस लौट रहे प्रवासियों के आंकड़े जुटाने के लिए आशाओं की जबरन ड्यूटी लगाई जा रही है. जिस वजह से उनपर काम का बोझ बढ़ गया है, लेकिन सरकार इसके बावजूद भी उनको पारिश्रमिक कम दे रही है. जबकि, लॉकडाउन के दौरान वे फ्रंटलाइन वर्कर की भूमिका निभा रही हैं.