हल्द्वानी:आशा कार्यकत्रियों ने आज आशा हेल्थ वर्कर यूनियन के बैनर तले सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाज की. आशा कार्यकत्रियों ने 9 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. जिसमें चंपावत में निकाली गई 268 आशा वर्कर्स की जल्द बहाली की मांग प्रमुख रही.
प्रदर्शनकारी आशा कार्यकत्रियों ने कहा, कि उन्होंने मातृ और शिशु मृत्यु दर को अपनी मेहनत से कम किया है. कोरोनाकाल में भी सभी आशा कार्यकत्रियां अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात प्रशासन का हाथ बंटा रही हैं. इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार आशा कार्यकत्रियों के काम को लगातार अनदेखा कर रही है. कार्यकत्रियों का कहना है, कि सरकार ने उन्हें आज तक सम्मानित नहीं किया, बल्कि उन्हें काम से निकाला जा रहा है.