उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: आशा वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - हल्द्वानी हिंदी समाचार

हल्द्वानी में आशा कार्यकत्रियों ने अपनी 9 सूत्री मांगों लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी आशा कार्यकत्रियों ने सरकार को उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है.

haldwani
आशा कार्यकत्रियों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 3, 2020, 3:46 PM IST

हल्द्वानी:आशा कार्यकत्रियों ने आज आशा हेल्थ वर्कर यूनियन के बैनर तले सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाज की. आशा कार्यकत्रियों ने 9 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. जिसमें चंपावत में निकाली गई 268 आशा वर्कर्स की जल्द बहाली की मांग प्रमुख रही.

आशा वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन.

प्रदर्शनकारी आशा कार्यकत्रियों ने कहा, कि उन्होंने मातृ और शिशु मृत्यु दर को अपनी मेहनत से कम किया है. कोरोनाकाल में भी सभी आशा कार्यकत्रियां अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात प्रशासन का हाथ बंटा रही हैं. इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार आशा कार्यकत्रियों के काम को लगातार अनदेखा कर रही है. कार्यकत्रियों का कहना है, कि सरकार ने उन्हें आज तक सम्मानित नहीं किया, बल्कि उन्हें काम से निकाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सीआरपीएफ जवान शहीद

वहीं, आशा कार्यकत्रियों ने प्रदेश सरकार से मांग की है, कि उनको राज्य कर्मचारियों का दर्जा देने के साथ ही सम्मानजनक वेतनमान देने की मांग की. उन्होंने सरकार से आशा वर्कर्स को सभी सुविधाएं देने की मांग की. प्रदर्शनकारी कार्यकत्रियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो वे प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को विवश होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details