उत्तराखंड

uttarakhand

सरकार के खिलाफ आशा वर्कर्स ने खोला मोर्चा, मानदेय देने की मांग

By

Published : Sep 30, 2019, 4:40 PM IST

हल्द्वानी में आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मानदेय को लेकर मोर्चा खोला. साथ ही 10 हजार रुपये मानदेय देने की मांग की.

आशा कार्यकर्ता

हल्द्वानीः आशा कार्यकर्ताओं ने महिला अस्पताल में कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं में कंधे से कंधे मिलाकर सभी आशा कार्यकर्ता काम कर रही हैं, लेकिन प्रदेश सरकार उनको कोई भी मानदेय नहीं दे रही है. आशा कार्यकर्ताओं ने आंध्र प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी आशा कार्यकर्ताओं को मानदेय देने की मांग की.

आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनकी मुख्य मांग मानदेय की है. सरकार द्वारा मानदेय के तौर पर कम से कम 10 हजार रुपये आशा कार्यकर्ताओं को दिए जाएं, जिससे उनका परिवार चल सके.

आशा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जच्चा बच्चा से लेकर सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में वह पूरी ईमानदारी से काम कर रहीं हैं. पिछले 12 साल से लगातार आशा वर्कर के तौर पर काम कर रहीं हैं लेकिन सरकार द्वारा कोई उचित मानदेय नहीं दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव: उत्तराखंड में 36,277 प्रत्याशी मैदान में, 22,688 निर्विरोध निर्वाचित

उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो सड़कों पर उतार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details