उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में आशा वर्कर निकली कोरोना संक्रमित - Uttarakhand Health Department

रोवर नगरी नैनीताल में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला जारी है. सोमवार को नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में कार्यरत एक आशा कार्यकर्ता में कोरोना संक्रमण मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

Nainital
नैनीताल में आशा कार्यकर्ता हुई कोरोना से संक्रमित

By

Published : Jul 20, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 9:37 PM IST

नैनीताल:सरोवर नगरी नैनीताल में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला जारी है. सोमवार को बीडी पांडे अस्पताल में कार्यरत एक आशा कार्यकर्ता में कोरोना संक्रमण मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

दरअसल, आशा कार्यकर्ता बीते दिनों नैनीताल के पुलिस लाइन क्षेत्र में कोरोना संक्रमित लोगों की थर्मल स्कैनिंग व उनके स्वास्थ्य परीक्षण की जांच के लिए गई थी, जिसके बाद महिला में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे थे. आज महिला अपना रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाने बीडी पांडे अस्पताल पहुंची, रैपिड एंटीजन टेस्ट में वह कोरोना पॉजिटिव मिली है.

नैनीताल में आशा वर्कर निकली कोरोना संक्रमित

पढ़े-देव क्यारा बुग्याल में दिखती है प्रकृति की अनमोल छटा, सरकार ने भी ट्रैक ऑफ द इयर से नवाजा

वहीं, आशा कार्यकर्ता के कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग आशा कार्यकर्ता की ट्रेवल हिस्ट्री की जांच में भी जुट हुआ है, साथ ही स्वास्थ विभाग के द्वारा महिला के परिवार को भी नैनीताल में बने क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है. जबकि, महिला के पड़ोस में रहने वाले लोगों का भी अब रैपिड एंटीजन टेस्ट करने की तैयारी की जा रही है.

Last Updated : Jul 20, 2020, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details