हल्द्वानी: देश में लगातार ब्रेस्ट कैंसर के मामले महिलाओं में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. एक रिसर्च के मुताबिक देश में लगभग 28 महिलाओं में से एक महिला आज ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है. इसे देखते हुए ब्रेस्ट कैंसर के प्रति नैनीताल में आशा फाउंडेशन महिलाओं को जागरूक करने का कार्य करता आ रहा है. वहीं, इस बार आशा फाउंडेशन 6 मार्च और 8 मार्च को व्यापक जागरूकता अभियान चलाएगा. इसमें देश के जाने-माने महिला बाइकर्स हिस्सा लेंगे साथ ही कई कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर लोगों को जागरूक करेंगे.
आशा फाउंडेशन ब्रेस्ट कैंसर को लेकर शुरू करेगा जन जागरूकता अभियान - हल्द्वानी आशा फाउंडेशन
क्षेत्र में आशा फाउंडेशन द्वारा ब्रेस्ट कैंसर को लेकर बाइक रैली के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसमें देश के जाने-माने महिला बाइकर्स हल्द्वानी में रोड शो कर कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे.
haldwani
वहीं, आशा शर्मा ने बताया कि इस अभियान का एकमात्र लक्ष्य लोगों को इस प्राणघातक कैंसर जैसी बीमारी से जागरूक करना है.
Last Updated : Mar 3, 2021, 6:32 PM IST