उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अरविंद सिंह ह्यांकी ने कुमाऊं मंडल के 44वें कमिश्नर के रूप में संभाला काम - Kumaon commissioner

नवनियुक्त कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने कहा प्रवासियों के आने से पलायन कर चुके लोगों की आमद से गांव में भीड़ बढ़ी है. ऐसे में इन लोगों को विकास की धारा से जोड़ने और उनको स्वरोजगार के अवसर देने के लिए वह जल्द ही कुमाऊं के सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

arvind-singh-hayanki-becomes-44th-commissioner-of-kumaon-division
अरविंद सिंह ह्यांकी बने कुमाऊं मंडल के 44 वें कमिश्नर

By

Published : May 27, 2020, 8:23 PM IST

नैनीताल: बुधवार को अरविंद सिंह ह्यांकी ने 44 वें कमिश्नर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया. ह्यांकी के पास मुख्यमंत्री के सचिव का भी रहेगा जिम्मा. अरविंद ह्यांकी से पहले डॉ. नीरज खैरवाल प्रभारी कमिश्नर के तौर पर कार्यभार संभाल रहे थे. पूर्व कमिश्नर राजीव रौतेला के रिटायर होने के बाद अब तक उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नीरज खैरवाल कुमाऊं कमिश्नर का कार्यभार देख रहे थे.

अरविंद सिंह ह्यांकी.

कमिश्नर का कार्यभार ग्रहण करने के बाद अरविंद ह्यांकी ने कमिश्नर कार्यालय और अभिलेखागार का निरीक्षण किया. जिसके बाद अरविंद ह्यांकी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण परिस्थितियां काफी बदली हुई हैं. इन परिस्थितियों में मंडल के प्रत्येक नागरिक को कोरोना संक्रमण से बचाना उनकी प्राथमिकता होगी. इसके लिए वे मंडल के सभी जिलाधिकारियों से बातचीत करेंगे.

अरविंद सिंह ह्यांकी बने कुमाऊं मंडल के 44 वें कमिश्नर

पढ़ें-रियलिटी चेक: मित्र पुलिस के दावों की पड़ताल, कितने सुरक्षित फ्रंट फुट 'वॉरियर्स'

नवनियुक्त कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने कहा प्रवासियों के आने से पलायन कर चुके लोगों की आमद से गांव में भीड़ बढ़ी है. ऐसे में इन लोगों को विकास की धारा से जोड़ने और उनको स्वरोजगार के अवसर देने के लिए वह जल्द ही कुमाऊं के सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे जिसमें रोजगार को लेकर ठोस नीति बनाई जाएगी ताकि वापस लौटे लोगों को उनके घरों के आसपास रोजगार दिया जा सके.

पढ़ें-45 पार पहुंचा तापमानः गंगा में स्वीमिंग का लुत्फ, बढ़ते पारा से मिल रही है राहत

इस दौरान नवनियुक्त कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने कहा कि जल्द ही कुमाऊं में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अल्मोड़ा, नैनीताल के मुक्तेश्वर समेत पंतनगर में नए जांच केंद्र खोले जाएंगे. जिससेलोगों की जांच जल्द से जल्द की जा सकेगी. कमिश्नर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवासियों के संस्थागत क्वारंटाइन की जो व्यवस्था ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधानों द्वारा की गई हैं उसके लिए बजट दैवीय आपदा प्रबंधन मद से कराया जाएगा. इसके अलावा क्वॉरंटाइन सेंटरों की स्थिति को बेहतर करने की प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details