हल्द्वानी:सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत 700 से अधिक उपनल कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से वहां की पूरी स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह के लड़खड़ा गई है. 700 से अधिक कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से मरीजों के साथ उनके तीमारदारों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं, कर्मचारियों के अभी भी हड़ताल खत्म करने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं.
पढ़ें- उत्तरकाशी: निम में 7 पर्वतारोही प्रशिक्षार्थी कोरोना पॉजिटिव, जिला अस्पताल में भर्ती
उपनल कर्मचारी पिछले काकी समय से अपनी कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. उपनल कर्मचारियों की हड़ताल से अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्थाओं के लेकर अन्य सभी काम भी प्रभावित हुए हैं. जिसका खमियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे उपनल कर्मचारियों का कहना है कि हाई कोर्ट ने छह महीने पलहे उन्हें नियमित करने के आदेश दिए थे, लेकिन आज तक सरकार ने उसका शासनादेश जारी नहीं किया. बल्कि हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट जा चुकी है. ऐसे में उपनल कर्मचारी पिछले कई सालों से दैनिक मजदूरी के तहत काम कर रहे हैं. सरकार को उनका तुरंत नियमितीकरण करना चाहिए था.