उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत, बेटियां भी गंभीर रूप से घायल - रामनगर हादसे में जवान देवेंद्र सिंह रावत की मौत

भारतीय सेना में बंगाल इंजीनियर ग्रुप के 59वीं यूनिट में तैनात देवेंद्र रावत की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में उनकी दोनों बेटियां भी गंभीर रूप से घायल हुईं हैं.

devendra rawat
देवेंद्र रावत

By

Published : Oct 26, 2020, 3:45 PM IST

रामनगरःबीते देर रात शादी समारोह से लौटते वक्त रामनगर के पीरुमदारा के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार सेना के जवान देवेंद्र सिंह रावत को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में जवान देवेंद्र रावत की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, उनके साथ स्कूटी में दो बेटियां भी सवार थीं. जो गंभीर रूप से घायल हो गई. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बता दें कि देवेंद्र सिंह रावत भारतीय सेना के इंजीनियर ग्रुप की 59वीं यूनिट में तैनात थे. वो रविवार को अपने बेटियों के साथ शादी समारोह में गए हुए थे. जहां से लौटते वक्त हल्दुआ के पास अज्ञात वाहन ने उनकी को टक्कर मार दी. जिसमें देवेंद्र सिंह रावत की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दोनों बेटियां भी बुरी तरह घायल हो गई. जिनका काशीपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार: फैक्ट्री में करंट लगने से मालिक की मौत, चार मजदूर घायल

बताया जा रहा है कि बीते 11 अक्टूबर को देवेंद्र सिंह रावत छुट्टी पर घर आये थे और आगामी 4 नवंबर को उन्हें वापस ड्यूटी पर जाना था, लेकिन ड्यूटी पर जाने से पहले ही उनके साथ ये हादसा हो गया. देवेंद्र सिंह मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के धुमाकोट के निवासी थे. उन्होंने रामनगर के क्षेत्र में अपना घर बनाया था. वो यहां पर पत्नी और दो बेटियों के साथ बीते 10 सालों से रह रहे थे. वहीं, इस घटना के बाद रामनगर में शोक की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details