रामनगर:कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया है. पीड़िती की तहरीर पर आरोपी और उसकी मां के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, बताया जा रहा है कि आरोपी युवक सेना में कैप्टन के पद पर तैनात है.
शुक्रवार को नगर निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर के अनुसार बताया कि कुछ साल पहले ही उसका रिश्ता रामनगर निवासी एक युवक से हुआ था. उसने बताया कि रिश्ते के बाद उसका व युवक का मिलना जुलना रहता था. आरोप लगाया कि दिल्ली में 2 दिन युवक पीड़िता के साथ रहा. रामनगर में भी कई बार छुट्टी पर जब युवक आता था तो उससे बहुत मिलता रहता था. बताया कि इसी बीच आरोपी ने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जिसका युवती ने विरोध भी किया पर युवक द्वारा कहा गया कि मैं तेरे से शादी करूंगा.