उत्तराखंड

uttarakhand

सेना के जवान का हृदय गति रुकने से निधन, परिवार में कोहराम

By

Published : Jan 1, 2021, 7:34 PM IST

मनजीत सिंह लालकुआं के बजरी कंपनी में रहते थे. वे पंजाब के ईएमई पटियाला में 2 कोर जोनल वर्कशॉप में सेवारत थे.

Manjeet Singh
मनजीत सिंह

हल्द्वानीः पंजाब के पटियाला जिले में तैनात भारतीय सेना के जवान मनजीत सिंह (31) का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. मनजीत सिंह नैनीताल जिले के लालकुआं के रहने वाले थे. उनके निधन का समाचार मिलने पर परिवार में कोहराम मचा गया. शुक्रवार को उनका पार्थिक शरीर उनके घर लालकुआं पहुंचा, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

जानकारी के मुताबिक, मनजीत सिंह लालकुआं के बजरी कंपनी में रहते थे. वे पंजाब के ईएमई पटियाला में 2 कोर जोनल वर्कशॉप में सेवारत थे. 29 दिसंबर को मनजीत यूनिट के साथियों के साथ वालीबॉल खेल रहे थे, तभी अचानक उनकी छाती में तेज दर्द हुआ. उस वक्त उन्होंने दर्द को नजरअंदाज किया और आराम करने कैंप चले गए, लेकिन कैंप लौटने के बाद भी उनका दर्द कम नहीं हुआ.

पढ़ें-सड़क हादसे में घायल हुए पुलिसकर्मी ने अस्पताल में तोड़ा दम

कुछ ही समय बाद उन्हें खून की उल्टियां हुई और वह अचेत हो गए. आनन-फानन में उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. मनजीत के परिवार में उनकी मां सुंदर कौर और पत्नी गुरप्रीत कौर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details