उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

असिस्टेंट प्रोफेसरों के 873 पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ, HC ने हटाई रोक - असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति

नैनीताल हाईकोर्ट ने प्रदेश के 873 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति पर लगी रोक को हटा दिया है. हाईकोर्काट के इस फैसले को अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है.

Appointment of 873 Assistant Professors.
नैनीताल हाईकोर्ट.

By

Published : Jan 10, 2020, 1:26 PM IST

नैनीताल: हाईकोर्ट ने प्रदेश में 873 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया है. होईकोर्ट के इस फैसले को प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है. हाईकोर्ट ने उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 877 में से 873 पदों की चयन प्रक्रिया पर लगी रोक को हटा दिया है.

असिस्टेंट प्रोफेसरों के 873 पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ.

गौर हो कि नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने मामले में सुनवाई करते हुए 873 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति का रास्ता साफ कर युवाओं को एक बड़ी राहत दी है. हालांकि, ड्रॉइंग एंड पेंटिंग के 4 पदों पर अभी भी रोक बरकरार है.

पढ़ें:बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन करने पहुंचे सांसद वरुण गांधी

राज्य लोक सेवा आयोग ने 2017-18 में उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 877 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी. देहरादून निवासी मधु बहुगुणा समेत अन्य ने नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर कर नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती दी थी. जिसके बाद से इन पदों पर भर्ती पर रोक लगी थी.

वहीं, सुनवाई के दौरान शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि याचिकाकर्ता चयन प्रक्रिया में भाग लेने में असमर्थ हैं. जिसके चलते याचिकाकर्ता को याचिका दायर करने का कोई अधिकार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details