उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेहतर क्वालिटी और ग्रेडिंग ना होने से सेब के नहीं मिल रहे दाम, किसान मायूस - Haldwani apple production affected

हल्द्वानी में सेब की क्वालिटी बेहतर ना होने से किसानों को मार्केट में दाम नहीं मिल पा रहे हैं. जिससे किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं व्यवसायियों का कहना है कि किसान सेब की ग्रेडिंग नहीं कर पार रहे हैं. जिसक कारण व्यवसायी खरीदने से हिचक रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 1, 2023, 9:08 AM IST

Updated : Aug 1, 2023, 10:57 AM IST

हल्द्वानी में सेब के नहीं मिल रहे दाम

हल्द्वानी:उत्तराखंड के पहाड़ी फल की पहचान पूरे देश दुनिया में की जाती है. कुमाऊं मंडल के कई इलाकों में सेब,नाशपाती,आड़ू, खुमानी, सहित कई पहाड़ी फलों की काफी पैदावार होती है. यहां के किसानों का आजीविका का मुख्य साधन फल-सब्जी उत्पादन है. लेकिन पहाड़ के सेब और नाशपाती की क्वालिटी बेहतर नहीं होने के चलते मंडियों में अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे हैं. बताया जा रहा है कि हिमाचल से आने वाले सेब की क्वालिटी उत्तराखंड की सेब की क्वालिटी से बेहतर है. जिसके चलते पहाड़ के किसानों को सेब और नाशपाती का दाम नहीं मिल पा रहा है.

क्या कह रहे व्यवसायी:कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी मंडी के फल आलू एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश जोशी ने बताया कि उत्तराखंड के पहाड़ की सेब की क्वालिटी हिमाचल प्रदेश के सेब की तुलना में बेहतर नहीं है. जिसके चलते पहाड़ के सेब मंडियों में कम बिक रहे हैं. यहां तक कि काश्तकार अपने उत्पादन को ग्रेडिंग नहीं कर पाते हैं, जिसके चलते उनके उत्पादों को अच्छे दाम नहीं मिलते हैं. हल्द्वानी मंडी के फल सब्जी के बड़े व्यापारी जीवन सिंह कार्की का कहना है कि कुमाऊं मंडल के कई क्षेत्रों में सेब और नाशपाती का बड़ी मात्रा में उत्पादन होता है.

क्वालिटी बेहतर ना होने से मार्केट में नहीं मिल रहे दाम

पढ़ें-कुमाऊं में किसानों को नहीं मिल रहा सब्सिडी युक्त आलू बीज, किसान परेशान

किसानों को उठाना पड़ रहा नुकसान:लेकिन यहां के किसान अपने उत्पादों की ग्रेडिंग नहीं कर पा रहे हैं. यहां तक की सेब और नाशपाती के पेटी में पैकिंग के दौरान उत्पादकों द्वारा ऊपर दिखाने के लिए बड़े साइज के सेब और नाशपाती को लगा रहे हैं.जबकि पेटी के निचले हिस्से में छोटे-छोटे सेब नाशपाती की पैकिंग कर देते हैं. जिसके चलते छोटे व्यापारियों का भी अब किसानों के ऊपर से विश्वास उठ रहा है. ऐसे में छोटे व्यापारियों की पहली पसंद हिमाचल की सेब बनी हुई है. हल्द्वानी मंडी में पहाड़ के सेब की थोक कीमत ₹20 से लेकर ₹30 किलो बिक रहा है, जबकि नाशपाती ₹10 से लेकर ₹20 किलो तक बिक रहा है.

जो सब्जियों के दाम से भी काफी कम है. ऐसे में इस बार पहाड़ के किसानों को सेब और नाशपाती की पैदावार में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं सीजन में बर्फबारी और बरसात नहीं होने के चलते सेब और नाशपाती खराब हो गए हैं. जिसका नतीजा है कि पहाड़ के किसानों को पैदावार का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है.

Last Updated : Aug 1, 2023, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details