हल्द्वानी: अनैतिक कार्यों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल यूनिट को बड़ी कामयाबी मिली है. शहर के पॉश इलाके में किराए के मकान में चला रहे थे देह व्यापार के कार्य में पुलिस टीम ने दबिश देकर महिलाओं को क रेस्क्यू के बाद काउंसलिंग कराकर किया तीन महिलाओं को उनके परिजनों को सुपुर्द किया है. महिला सरगना एवं ग्राहक गिरफ्तार को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया सूचना मिल रही थी कि एक किराए के घर में अवैध गतिविधियां चल रही हैं. जिसके बाद की पुलिस क्षेत्राधिकार स्पेशल ऑपरेशन नितिन लोहनी के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने छापेमारी कर किराए में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया. मुखबिर की सूचना पर शहर के ईको टाउन फेस 3 डहरिया में मकान में छापेमारी की गई. जहां से चार महिलाएं बरामद की गई.पूछताछ में पता चला की सेक्स रैकेट का संचालन नेपाल की रहने वाली पूजा सिंह द्वारा किया जा रहा था. छापेमारी के दौरान पुरुष ग्राहक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में एक महिला को पकड़ा गया. मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है.