ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ व्यापारियों की नोकझोंक, जिला प्रशासन ने दी वार्निंग - uttarakhand samachar

हल्द्वानी में एक बार फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान. पक्के मकान तोड़ने के बाद अन्य अतिक्रमणकारियों को दिया अवैध कब्जा हटाने के निर्देश.

हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 4:57 PM IST


हल्द्वानी:हाई कोर्ट के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुख्य चौराहे के कई पक्के मकानों पर जेसीबी चलाई. एंटी एंक्रोचमेंट अभियान के बाद प्रशासन ने अन्य व्यापारियों और मकान मालिकों को जल्द अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए. इस दौरान व्यापारियों की जिला प्रशासन के अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई.

हल्द्वानी में एक बार फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

हल्द्वानी के मुखानी चौराहे पर आए दिन जाम से होने वाली परेशानी पर हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए जल्द अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद जिला प्रशासन ने हल्द्वानी के मुखानी चौराहे पर जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान बड़ी मात्रा में अतिक्रमण ध्वस्त किया और कई अतिक्रमणकारियों को जल्द कब्जा हटाने को कहा गया.

in article image
हल्द्वानी में एक बार फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

सचिव जिला विकास प्राधिकरण हरवीर सिंह ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश के बाद अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों द्वारा आगे कोई भी अतिक्रमण किया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं पक्के भवन तोड़े जाने पर स्थानीय लोग और व्यापारियों में काफी आक्रोश देखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details