हिंदुओं को जगाने निकले प्रवीण तोगड़िया. रामनगर: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर है. यहां उन्होंने सोमवार को नैनीताल जिले के रामनगर में संगठन के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है. इस दौरान प्रवीण तोगड़िया ने कई मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत ही हिंदू अब सुरक्षित नहीं है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हिंदुओं से एक होने चाहिए. पूरे देश में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं. इसलिए वे पूरे देश में हिंदुओं को जगाने के लिए घूम रहे हैं. प्रवीण तोगड़िया ने दिल्ली के श्रद्धा केस, कन्हैया लाल की हत्या और जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या का जिक्र करते हुए ये बयान दिया.
पढ़ें-सिस्टम में फोड़े को घाव बनने का होता है इंतजार, जोशीमठ मामले में भी यही हुआ: सुबोध उनियाल
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हिंदूओं को सुरक्षित बनाने के लिए उनकी योजना है. इसीलिए वे करोड़ों हिंदू को नंबर देंगे और जहां पर कोई भी सहायता के लिए कॉल कर सकता है. हिंदू हेल्पलाइन हिंदुओं की कठिनाई में मदद करेगी. अगर कोई गरीब हिंदू की बेटी-बेटा जेल में बंद है, तो उसका केस भी उनका वकील लड़ेगा. एक हिंदू की समस्या के लिए वो 100 लोगों को खड़ा करेगे. यदि कोई हिंदू रक्षा के लिए मारा गया तो उसके परिवार की जिम्मेदारी भी अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद उठाएगा.
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार को लव जिहाद के खिलाफ जल्द से जल्द कानून बनाना चाहिए. प्रशासन को इसमें मदद करनी चाहिए. कोई भी हिंदू की बेटी लव जिहाद का शिकार न बने उसके लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद उसकी रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार खड़ा है.
वहीं जोशीमठ के भू धंसाव पर भी प्रवीण तोगड़िया ने अपनी चिंता जाहिर की. इस आपदा का सबसे बड़ा कारण पर्यावरण की चिंता न करते हुए विकास को बताया है. उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ पर्यावरण को भी बचाना है.