उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र से 1429 प्रवासियों को लेकर आयेगी एक और श्रमिक स्पेशल ट्रेन - प्रवासी उत्तराखंडी

महाराष्ट्र के मुंबई स्थित लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 1,429 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन रवाना हो चुकी है. ट्रेन आज शाम 5:00 बजे तक लालकुआं पहुंचेगी.

haldwani news
ट्रेन

By

Published : May 27, 2020, 11:20 AM IST

हल्द्वानीः लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में प्रवासी लोग फंसे हुए हैं. इन्हें ट्रेनों और बसों के माध्यम से वापस लाया जा रहा है. इसी कड़ी में एक और ट्रेन मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से आज शाम 5:00 बजे लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन अपने निर्धारित समय के बजाय 3 घंटे लेट 5:30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना हो चुकी है.

24 डिब्बों की यह ट्रेन आज शाम करीब 5:00 बजे लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. बताया जा रहा है कि तकनीकी कारणों के चलते श्रमिक स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से 3 घंटे लेट से चली है. ट्रेन के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होने पर पुलिस, जिला प्रशासन और आरपीएफ के जवानों ने तालियों से यात्रियों का स्वागत किया.

ये भी पढ़ेंः1400 प्रवासियों को लेकर पुणे से लालकुआं पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

वहीं, ट्रेन के लालकुआं आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला प्रशासन ने रोडवेज की बसों की व्यवस्था की है, जिनसे प्रवासियों को उनके गंतव्य तक छोड़ा जा सके. इससे पहले मंगलवार देर रात भी एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन पुणे से 1,400 प्रवासियों को लेकर लालकुआं पहुंची थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details