हल्द्वानी: कोतवाली के पास ही वनप्लस मोबाइल शोरूम में बीते दिनों हुई लाखों रुपए की चोरी (mobile theft worth Rs 60 lakh Haldwani) के मामले में पुलिस ने घोड़ासहन गिरोह (Ghorasahan gang) के एक और शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया (Police arrested one more member) है. ये आरोपी बिहार का रहने वाला है. दो आरोपी पहले से ही जेल में हैं.
फिलहाल पुलिस गिरोह के फरार 7 सदस्यों की तलाश में इधर-उधर हाथ-पैर मार रही है. एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि घोड़ासहन गिरोह का यह सदस्य प्रमोद पासवान है, जो कि बिहार के मोतिहारी जिले का रहने वाला है और अपने पकड़े गए दो साथियों के लिए हल्द्वानी में वकील से मिलने आया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही अन्य शातिर अपराधी भी पकड़े जाएंगे.