नैनीताल: एक तरफ किसानों का खेती से मोहभंग होता जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ नैनीताल के रामगढ़ निवासी अंकित वर्मा ने लाखों रुपए की नौकरी छोड़कर खेती करने लगे हैं. रामगढ़ के अंकित वर्मा ने लाखों की नौकरी छोड़ खेती-किसानी की ओर रुख किया है. अंकित अपने गांव में आधुनिक खेती कर युवाओं को भी रोजगार से जोड़ रहे हैं.
अंकित का कहना है कि उन्हें दिल्ली में वह सुकून नहीं मिला, जो पहाड़ों में रहकर मिलता है. ऐसे में एक तरफ आज के युवा पहाड़ से पलायन कर दिल्ली या दूसरे शहरों में ठोकरें खा रहे हैं. लेकिन उन्होंने दिल्ली में अच्छी नौकरी छोड़कर खेती करना मुनासिब समझा. अंकित के मुताबिक नौकरी से ज्यादा मुनाफा घर की खेती में हो सकता है. इसीलिए उन्होंने पहाड़ का रुख किया और सेब, आडू, पुलम, खुमानी, गेहूं, मटर सहित विभिन्न फल-सब्जियों और फलों की खेती कर रहे हैं.अंकित वर्मा खेती के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार के भी जोड़ रहे हैं.