हल्द्वानीः भीषण गर्मी में जंगली जानवरों को अब अपनी प्यास बुझाने के लिए जंगल से बाहर आबादी वाले इलाकों में नहीं जाना पड़ेगा. वन विभाग पहल करते हुए जंगलों में जल संरक्षण के लिए पक्के और कच्चे तालाबों का निर्माण करा रहा है जिससे गर्मियों में जंगली जानवरों की जंगलों में प्यास बुझ सके और मानव वन्यजीव संघर्ष रोका जा सके.
जंगलों का लगातार हो रहा दोहन और बदलते मौसम चक्र के कारण प्राकृतिक जल स्रोत सूख रहे हैं. जिसमें से अधिकांश जल स्रोत धीरे-धीरे समाप्ति की ओर हैं. इसके चलते पानी की तलाश में वन्यजीव जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाकों की तरफ आ जाते हैं. जिससे कुछ समय से इंसान और जंगली जानवरों के बीच संघर्ष की खबरें भी आती हैं.
तराई पूर्वी वन प्रभाग अब जंगलों में जगह-जगह कच्चे और पक्के तालाबों का निर्माण करा रहा है. जिससे बरसात के दौरान तालाबों में पर्याप्त जल का संरक्षण किया जा सके और गर्मियों में जानवरों के लिए पानी की संकट की समस्या दूर हो.