हल्द्वानी: पशुओं मे फैलने वाले लंपी वायरस को लेकर कुमाऊं में अलर्ट(Alert in Kumaon with Lampi virus) जारी किया गया है. नैनीताल जिले के 2 विकासखंड हल्द्वानी और कोटाबाग मे अभी तक लंपी वायरस के 31 मामले सामने आये हैं. ये मामले हल्द्वानी विकासखंड मे तल्ला लोहसरियताल और कोटाबाग विकासखंड के बजूनियाहल्दू गांव में मिले हैं. फिलहाल, सभी पशुओं की हालात सामान्य बनी हुई है. सभी रिकवर कर रहे हैं.
अपर निदेशक कुमाऊं वीसी कर्नाटक का कहना है कि पशुपालन विभाग के मुताबिक जिन गावों मे लंपी वायरस फैला है, उसके आसपास के गांव में सभी पशुओं को वैक्सीन लगाने का काम पूरा हो गया है.एहतियात के तौर पर कुमाऊं के बॉर्डर वाले इलाके के गांव जिसमें उधम सिंह नगर, चंपावत और धारचूला- झूलाघाट में वैक्सीनेशन का काम तेजी से पूरा कर लिया गया है.
पढे़ं-भर्तियों में भ्रष्टाचार के मामले पर उत्तराखंड में ताली-थाली का 'शोर', CBI जांच की मांग पकड़ने लगी जोर