उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में पशु मेले व प्रदर्शनी का आयोजन

रामनगर में पशुपालन विभाग की ओर से वृहद पशु मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत ने सभी पशु पालकों से अपने पशुओं के प्रति सजग रहने की अपील की.

animal fair ramnagar nainital
पशु मेले का आयोजन.

By

Published : Mar 10, 2021, 2:12 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 2:34 PM IST

रामनगर: पशुपालन विभाग की ओर से वृहद पशु मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मेले में मौजूद पशुपालकों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई. साथ ही पशुओं में होने वाली बीमारियों से बचाव के भी उपाय बताए गए. मेले में कबरी नाम की गाय को चैंपियन चुना गया.

पशु मेले का आयोजन.

विकासखंड रामनगर के अंतर्गत ग्राम बेड़ाझाल में आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत ने सभी पशु पालकों से अपने पशुओं के प्रति सजग रहने की अपील की. वहीं कार्यक्रम में मौजूद उप जिला अधिकारी विजय नाथ शुक्ल ने पशुपालकों से आह्वान किया कि इस प्रकार की प्रदर्शनी के माध्यम से पशुपालक अपने पशुओं के प्रति सजग रहने के साथ ही उनकी अच्छी देखभाल को लेकर इसका लाभ उठाएं.

यह भी पढ़ें-सावधान! मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के नाम पर भी हो रही है ठगी, खाते से 5 लाख रुपए साफ

मेले में मौजूद पशुओं को 8 ग्रेड में बांटा गया था, जिसके तहत प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले पशुओं के मालिकों को पुरस्कृत भी किया गया. साथ ही मेले में भाग लेने वाले अन्य पशु पालकों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए. मेले में मौजूद पशु चिकित्सकों ने पशुओं में होने वाली बीमारियों को लेकर भी पशुपालकों को कई प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराई .

कार्यक्रम में मौजूद पशुपालन विभाग के डॉ. योगेश अग्रवाल ने बताया कि यह मेला केंद्र सरकार के राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत आयोजित किया गया है. उन्होंने बताया कि मेले में बनाए गए 8 ग्रेड में से प्रथम आने वाले पशुओं में से ग्राम लुटावन निवासी संतोषी देवी की गाय कबरी को चैंपियन चुना गया.

उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत खुर पका, मुंह पका बीमारी का टीकाकरण निशुल्क किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि लिंग वर्गीकरण सीमेन का टीका जो पहले बाजार में 1150 का मिलता था, यह टीका अब ₹100 में उपलब्ध कराया जाएगा. इस टीके का लाभ भी पशु पालक ले सकते हैं.

Last Updated : Mar 10, 2021, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details