उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी के अनिल भट्ट सोलर प्लांट लगाकर युवाओं को दे रहे रोजगार, महीने के कमा रहे इतने लाख - electricity generation from solar power plant

हल्द्वानी के आरटीओ रोड पंचायत घर निवासी अनिल भट्ट (Haldwani Anil Bhatt) सोलर पावर प्लांट को बढ़ावा दे रहे हैं. जिन्होंने आत्मनिर्भरता का संकल्प लेते हुए मुख्यमंत्री स्वरोजगार सोलर स्कीम के तहत अपनी बंजर भूमि में 300 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट (solar power plant) स्थापित किया है.

haldwani
अनिल भट्ट सोलर प्लांट लगाकर युवाओं को दे रहे रोजगार

By

Published : Aug 5, 2022, 12:45 PM IST

हल्द्वानी:पहाड़ के युवाओं के स्वरोजगार (Haldwani Self Employed) के लिए सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. लेकिन पहाड़ के युवा स्वरोजगार करने के बजाए शहरों की चकाचौंध भरी नौकरियों की ओर भाग रहे हैं. यही कारण है कि उत्तराखंड से धीरे-धीरे पलायन बढ़ रहा है. लेकिन पहाड़ के बहुत से ऐसे युवा हैं जो स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं.

सोलर प्लांट लगाने की ये रही वजह:ऐसा ही कर दिखाया है हल्द्वानी के आरटीओ रोड पंचायत घर निवासी अनिल भट्ट (Haldwani Anil Bhatt) ने. उन्होंने आत्मनिर्भरता का संकल्प लेते हुए मुख्यमंत्री स्वरोजगार सोलर स्कीम के तहत अपनी बंजर भूमि में 300 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट (solar power plant) लगाया है. वो प्लांट से बिजली उत्पादन कर विद्युत विभाग को बिजली बेचने का काम कर रहे हैं. अनिल भट्ट ने बताया कि उनकी जमीन जंगल से लगी हुई है. जंगली जानवरों के चलते फसल को भारी नुकसान उठाना पड़ता है.
पढ़ें-हल्द्वानी की शानू शर्मा स्टोन और कैनवास पेंटिंग से बनीं आत्मनिर्भर, विदेशी छात्र भी सीख रहे हैं फाइन आर्ट

युवाओं को दे रहे रोजगार:ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन कर उरेडा और जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से बैंक से लोन लेकर सोलर पावर प्लांट की स्थापना की जहां सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत 30% की सब्सिडी दी गई है. उन्होंने अपने खेत में 300 किलोवाट सोलर पावर प्लांट की स्थापना कर अब हर महीने बिजली का उत्पादन कर विद्युत विभाग को डेढ़ लाख से दो लाख रुपए की बिजली बेचते हैं. वह खुद आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ दूसरों को रोजगार भी दे रहे हैं.
पढ़ें-ऑयस्टर मशरूम की खेती से आत्मनिर्भर बने युवा, औषधीय गुणों के चलते बाजार में भारी डिमांड

अधिकारी क्या कह रहे: अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग डीडी पांगती ने बताया कि सोलर पावर प्लांट स्थापना के लिए अब लोग जागरूक हो रहे हैं. हल्द्वानी खंड अंतर्गत तीन युवाओं ने योजना का लाभ लेते हुए सोलर पावर प्लांट की स्थापना की है. जहां वह बिजली उत्पादन कर विद्युत विभाग को बिजली बेच रहे हैं. उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा सोलर पावर प्लांट लगाने वाले युवाओं को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है, जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा सोलर पावर प्लांट की स्थापना कर आत्मनिर्भर बन सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details