उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मारपीट मामले में महिलाओं ने घेरा थाना, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप - Uttarakhand Hindi News

मारपीट मामले में पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने लालकुआं कोतवाली में प्रदर्शन किया. महिलाओं ने आरोप लगाया कि कोतवाली पुलिस आरोपियों के साथ सांठगांठ कर उन्हें संरक्षण प्रदान कर रही है.

Haldwani NEWS
मारपीट मामले में महिलाओं ने थाने को घेरा

By

Published : Nov 11, 2020, 7:56 PM IST

हल्द्वानी: मंगलवार को लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिन्दुखत्ता क्षेत्र में दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष मामला बढ़ता जा रहा है. कोतवाली पुलिस पर दूसरे पक्ष को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए बिन्दुखत्ता क्षेत्र की दर्जनों महिलाओं ने लालकुआं कोतवाली का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया.

महिलाओं ने कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंगलवार को घोड़ानाला निवासी बलबीर सिंह गुसाईं एवं उसके बेटों द्वारा मामूली विवाग में गांव की कई महिलाओं के साथ मारपीट की गई. जिसकी तहरीर ग्रामीणों ने स्थानीय कोतवाली में भी दी. लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने की जगह पीड़ितों को ही धमका रही है.

ये भी पढ़ें:धनतेरस पर निकलेगी प्रसिद्ध हरियाली देवी यात्रा, चार पड़ावों में मंदिर पहुंचते हैं श्रद्धालु

महिलाओं के हंगामा को देखते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहतास सागर ने आक्रोशित महिलाओं को सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और महिलाओं की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details