रामनगर: बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. 30 सितंबर को पोषण दिवस मनाया जाएगा. उसी को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जसपुर में जागरूकता रैली निकाली.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कुपोषण के खिलाफ जागरूकता रैली में सही पोषण-देश रोशन का नारा लगाया. गौरतलब है कि हर साल 30 सितंबर को कुपोषण निवारण दिवस मनाया जाता है. जसपुर में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कुपोषण जागरूकता रैली निकाली गई. इसमें लोगों को बच्चों को कुपोषण से कैसे बचाया जाए इसकी जानकारी दी गई. साथ ही बच्चों को कितनी मात्रा में खाना देना चाहिए, ये भी लोगों को बताया गया.