उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून-नैनीताल समेत इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल - नैनीताल जिले में आंगनबाड़ी केंद्र

उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद नैनीताल जिले में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है. इसके अलावा देहरादून और उत्तरकाशी जिले में कल स्कूल बंद रहेंगे. इस दौरान टीचरों को स्कूल आना होगा.

Uttarakhand Govt School
उत्तराखंड सरकारी स्कूल

By

Published : Jul 9, 2023, 7:53 PM IST

Updated : Jul 9, 2023, 8:10 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में बीते कई दिनों से रुक-रुक बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम के मिजाज को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में बारिश के अलर्ट को देखते हुए नैनीताल जिले में आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूलों में तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया है. वहीं, उत्तरकाशी और देहरादून में भी सोमवार यानी 10 जुलाई को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे.

दरअसल, उत्तराखंड मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 10 जुलाई से 13 जुलाई तक नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. जिससे नदी, नाले उफान पर आ सकते हैं. जिसे देखते हुए नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक तीन दिवसीय अवकाश घोषित किया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बारिश का कहर, उफान पर नदियां, रेड अलर्ट जारी

बच्चों की छुट्टी, टीचरों को आना होगा स्कूलःडीएम वंदना सिंह ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. हालांकि, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल, अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों व कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे. डीएम का कहना है कि अगर कोई भी नियम का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

नैनीताल जिले में लगातार हो रही बारिशःगौर हो कि नैनीताल जिले में बीते कई दिनों से रुक-रुक बरसात जारी है. जिसके चलते नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. ऐसे में जिला प्रशासन ने अभिभावकों और बच्चों की समस्याओं को देखते हुए 3 दिनों तक स्कूलों की छुट्टी के निर्देश जारी किए हैं.

Last Updated : Jul 9, 2023, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details