हल्द्वानी: दो दिन पहले काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली शताब्दी ट्रेन पर अराजक तत्वों ने पथराव किया था. जिसमें पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है. वहीं, गुरुवार देर रात काठगोदाम से दिल्ली को जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस (05014) ट्रेन के कोच संख्या B1 पर अराजक तत्वों ने हल्द्वानी से लालकुआं के बीच पथराव कर दिया, जिससे ट्रेन का शीशा टूट गया.
जानकारी के मुताबिक ट्रेन हल्द्वानी स्टेशन से लालकुआं के लिए जैसे ही रवाना हुई कि कुछ दूरी पर अज्ञात अराजक तत्व ने पत्थर मारकर कोच का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल ने रात्रि में ही अभियान चलाकर अराजक तत्वों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन पथराव करने वाले लोग रेलवे सुरक्षा बल के हाथ नहीं आ सके.
ये भी पढ़ें:काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन पर पथराव, रेलवे पुलिस ने दर्ज किया मामला
वहीं यात्रियों की शिकायत पर काठगोदाम रेलवे पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अराजक तत्वों की तलाश शुरू कर दी है. शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार ने फोर्स के साथ अराजक तत्वों की धरपकड़ के लिए कोशिश की, लेकिन पथराव करने वाले अराजक तत्व रेलवे पुलिस के हाथ नहीं लगे.
बता दें कि 3 दिनों के भीतर एक ही जगह पर दो ट्रेनों पर पथराव की घटना के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, रेलवे पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से घटनास्थल पर आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है, जिससे ट्रेनों के आने जाने के दौरान अराजक तत्व पथराव ना कर सकें.