उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आया साइकिल सवार वृद्ध, मौके पर मौत - ट्रक की चपेट में आने से मौत

हल्द्वानी में ओवरलोडेड ट्रक के टायर के नीचे आने से साइकिल सवार एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई.

road accident
road accident

By

Published : Feb 24, 2021, 1:45 PM IST

हल्द्वानीः लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बीच बाजार में ओवरलोडेड ट्रक के टायर के नीचे आने से साइकिल सवार एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की दोपहर इंदिरा नगर सेकंड बिन्दुखत्ता निवासी 72 वर्षीय केदार राम साइकिल से लालकुआं आए थे. इस दौरान मेन बाजार में वह ट्रक की चपेट में गए. इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहिताश सागर ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है. मृतक के परिवार के लोगों को सूचित कर दिया गया है. परिवारवालों से अगर तहरीर मिलती है तो मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः यूपी के SDM समेत पांच के खिलाफ देहरादून में मुकदमा, प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप

बताया जा रहा है कि मेन बाजार में दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा अधिक अतिक्रमण करने के चलते राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है. नतीजा रहा कि आज एक वृद्ध की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details