हल्द्वानी: वर्ष 2014-15 बहुचर्चित समाज कल्याण छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में पुलिस ने हल्द्वानी समाज कल्याण निदेशालय भवन से विभाग के पटल सहायक अधिकारी मोहन गिरि गोस्वामी को गिरफ्तार किया है. छात्रवृत्ति घोटाले में यह आठवीं गिरफ्तारी है.
भीमताल थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी मोहन गिरी गोस्वामी के खिलाफ भीमताल थाने में वर्ष 2019 में धारा 420 ,406, 467, 468, 471 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज था. पूरे मामले की जांच लालकुआं सीओ प्रमोद शाह द्वारा की जा रही थी. जिसके बाद जांच अधिकारी के वारंट रिपोर्ट के बाद समाज कल्याण विभाग के पटल सहायक अधिकारी मोहन गिरी गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है.