रामनगरः विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सर्पदुली रेंज में एक 15 वर्षीय हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. संदिग्ध होने का कारण ये भी है कि हाथी की मौत पर अधिकारी फोन उठाने से भी करता रहे हैं.
बता दें कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सर्पदुली रेंज में एक हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं, हाथी की मौत की सूचना पर कॉर्बेट प्रशासन में हड़कंप मच गया. हाथी की मौत की सूचना पर कॉर्बेट प्रशासन की टीम व पशु चिकित्सकों की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की.
ये भी पढ़ेंःरामनगर में टस्कर हाथी का आतंक, कार पर किया हमला
वहीं, कॉर्बेट के उच्चाधिकारी भी हाथी की मौत पर बोलने से कतराते रहे. हालांकि, कॉर्बेट प्रशासन का यह कहना है कि लंबी बीमारी के चलते हाथी की मौत हुई और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सब साफ हो पाएगा. बताया जा रहा है कि सर्फदुली रेंज में गश्त के दौरान वन कर्मियों को एक हाथी मृत मिला, जिसकी सूचना उन्होंने कॉर्बेट के उच्च अधिकारियों को दी. जिसके बाद कॉर्बेट प्रशासन की टीम ने पहुंचकर हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया.
हाथी के शव को शुक्रवार सुबह दफनाया जाएगा. अभी हाथी के शव को उसी स्थान पर छोड़ा गया है. कॉर्बेट प्रशासन द्वारा बताया जा रहा है कि हाथी का यूरेन पास नहीं हो रहा था, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है.