हल्द्वानी:थर्टी फर्स्ट की रात एक युवक को तमंचे और कारतूस लेकर घूमना महंगा पड़ गया. चेकिंग के दौरान पुलिन ने युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
तमंचे और कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - अपराधिक खबर हल्द्वानी
थर्टी फर्स्ट की रात चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने एक युवक को तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आरोपी गिरफ्तार
पढ़ें:मसूरी में नए साल पर पर्यटकों का उमड़ा हुजूम, दिखा कोरोना का असर
चौकी प्रभारी बैलपड़ाव भूपाल राम पौरी ने बताया कि पुलिस द्वारा थर्टी फर्स्ट के मौके पर शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस टीम ने बैलपडा़व निवासी अभिषेक पांडे को आईआरबी रोड आम के बगीचे के पास बैलपड़ाव से तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. कालाढूंगी पुलिस अब युवक का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड भी छान रही है.