उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंचल डेयरी करेगा अमूल की पैकेजिंग, बाजार में जल्द उपलब्ध होंगे प्रोडेक्ट - दुग्ध ब्रांड

उत्तराखंड सरकार का दुग्ध ब्रांड पर खतरे की आंशका बढ़ती जा रही है. इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हुए समझौते के बाद अमूल डेयरी अपना कारोबार उत्तराखंड में फैलाने जा रही है.

uttarakhand
आंचल डेयरी की पहचान बनेगी अमूल डेयरी

By

Published : Mar 16, 2020, 11:03 AM IST

Updated : Mar 16, 2020, 11:47 AM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड सरकार का दुग्ध ब्रांड आंचल के प्रोडक्ट को अब अमूल डेयरी तैयार करेगा. देहरादून आंचल दूध संघ की पनीर, दूध और दही की पहचान अब अमूल के नाम से होगी. जबकि इसकी पैकेजिंग और प्रोसेसिंग आंचल डेरी करेगा.

आंचल डेयरी करेगा अमूल की पैकेजिंग

बता दें कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रदेश सरकार और अमूल डेयरी के बीच एक समझौता के बाद अमूल डेयरी अपना कारोबार उत्तराखंड में फैलाने जा रही है. जिसकी शुरुआत देहरादून आंचल डेरी से की गई है. बताया जा रहा है कि इस समझौते के तहत देहरादून आंचल डेरी को पैकेजिंग और प्रोसेसिंग के माध्यम से करीब 25 लाख का कारोबार हर महीने में मिलेगा.

ये भी पढ़ें:किसानों के मुआवजे के लिए विधायक ने लगाई CM से गुहार

उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के निदेशक जीवन सिंह नगन्याल ने बताया कि देहरादून आंचल डेरी प्लांट में अमूल डेयरी अपना पूरा रॉ मटेरियल सप्लाई के साथ मार्केटिंग का काम करेगा, और अमूल डेयरी के नाम से अपना उत्पादन बेचेगा. जबकि इसकी पैकेजिंग और प्रोसेसिंग आंचल डेरी द्वारा किया जाएगा. ऐसे में देहरादून आंचल डेरी से उत्पादित होने वाले दूध पनीर दही की पहचान अप्रैल माह से अमूल डेयरी के नाम से की जाएगी.

फिलहाल देहरादून आंचल डेरी की पहचान अमूल डेयरी के नाम से शुरू हो जाएगी लेकिन बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि उत्तराखंड सरकार का अपना ब्रांड आंचल का अस्तित्व कहीं आने वाले समय में समाप्त न हो जाए.

Last Updated : Mar 16, 2020, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details