उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अमृतपुर-काठगोदाम बाईपास का जल्द शुरू होगा निर्माण, जाम से मिलेगी निजात - नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल

पर्यटकों को सुविधा के लिए प्रस्तावित अमृतपुर-काठगोदाम बाईपास का निर्माण जल्द शुरू होने जा रहा है. इसके लिए शासन की ओर से पहली किश्त जारी कर दी गई है. ऐसे उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बाईपास निर्माणकार्य शुरू हो जाएगा.

Haldwani Hindi News
Haldwani Hindi News

By

Published : Feb 2, 2020, 2:31 PM IST

हल्द्वानी:शहर को जाम से निजात दिलाने और पर्यटकों को सुविधा के लिए प्रस्तावित अमृतपुर-काठगोदाम बाईपास का निर्माण जल्द शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए शासन ने 70 लाख रुपये की धनराशि आवंटित कर दी है. वहीं, पहले चरण में इस बाईपास के सर्वे का काम पूरा हो चुका है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बजट मिलते हैं बाईपास का निर्माण शुरू हो जाएगा.

अमृतपुर-काठगोदाम बाईपास का जल्द शुरू होगा निर्माण.

नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि हल्द्वानी को जाम से निजात दिलाने और पहाड़ों की ओर जाने वाले पर्यटकों को जाम से सामना न करना पड़े. इसके लिए मुख्यमंत्री ने लिए अमृतपुर से काठगोदाम तक 6 किलोमीटर बाईपास का निर्माण की घोषणा की है, जिसका मुख्यमंत्री जल्द शिलान्यास करने वाले हैं. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में सर्वे का काम पूरा हो चुका है और बजट मिलते ही काम चालू कर दिया जाएगा. जिसके बाद दूसरी किस्त के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

पढ़ें- श्रीनगर: 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, कार्यकारिणी का किया विस्तार

जिलाधिकारी ने बताया कि अमृतपुर से काठगोदाम तक 6 किलोमीटर बाईपास बनना है, जो गौला नदी के किनारे किनारे बनाया जाएगा. जिसकी लागत ₹17.32 करोड़ है. उन्होंने बताया कि पर्यटन सीजन में नैनीताल और भीमताल से आने वाले पर्यटक जाम से गुजरते थे. इस बाईपास के निर्माण से उन्हें जाम से नहीं जूझना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details