हल्द्वानी: मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलने वाला फोर्टीफाइड मिठास सुगंधित दूध कोरोना संकट के चलते प्रदेश के अलग-अलग स्कूलों की सीआरसी सेंटर में डंप पड़ा है. ऐसे में अब शिक्षा विभाग दूध को आंचल डेयरी को वापस कर रहा है. आंचल डेयरी ने 28 टन फोर्टीफाइड दूध 1 किलो के पैकेट में तैयार कर शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराया था. जिससे कि मध्याह्न भोजन के दौरान बच्चों को दूध दिया जा सके, लेकिन स्कूल बंद होने के चलते दूध बच्चों को नहीं दिया जा सका.
मार्च महीने में लॉन्च की गई मुख्यमंत्री आंचल योजना के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को मध्यान्ह भोजन में दूध दिया जाना था. मगर कोरोना के कारण सभी स्कूल बंद हैं, जिसके कारण स्कूलों की सीआरसी सेंटर में डंप पड़ा है. सरकार ने स्कूलों को दूध सप्लाई का जिमा आंचल डेरी को दिया है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने आंचल डेरी से 85 टन फोर्टीफाइड दूध की डिमांड की थी, जिसमें आंचल डेरी ने 1 किलो पैकेजिंग में 28 टन दूध की सप्लाई भी शिक्षा विभाग को की थी, मगर अब स्कूल बंद होने के चलते दूध सीआरसी सेंटर्स में दूध ऐसे ही पड़ा है.
पढ़ें-विधायक की पत्नी ने दर्ज कराया ब्लैकमेलिंग का मुकदमा, लगाए गंभीर आरोप