हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अस्पताल में इलाज करा रहे 19 मरीजों ने गुरुवार को दम तोड़ा है. अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में इस समय 438 मरीज भर्ती हैं, जिसमें 180 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि 72 मरीजों की हालत काफी नाजुक है.
पढ़ें:8517 नए केस के साथ कोरोना ने ध्वस्त किए सारे रिकॉर्ड, 151 ने तोड़ा दम
पुलिसकर्मियों के लिए एंबुलेंस की शुरुआत
नैनीताल पुलिस ने पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए अलग से एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है. जिसमें कोविड-19 बीमारी के दौरान पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को तुरंत अस्पताल तक लाया जा सकेगा. एंबुलेंस सेवा को एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
उन्होंने बताया कि बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अस्पतालों में पुलिसकर्मी और उनके परिजनों को सुविधा नहीं मिल पा रही है. ऐसे में पुलिसकर्मी और उनके परिवार सुरक्षित रह सकें, इसके मद्देनजर एंबुलेंस सेवा का शुरुआत की गई है. जिससे फ्रंटलाइन में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को तुरंत इलाज मिल सके.
उन्होंने बताया कि एंबुलेंस सेवा में ऑक्सीजन के अलावा प्राथमिक उपचार की सभी सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि आइसोलेशन सेवा और एंबुलेंस सेवा के जरिए पुलिसकर्मियों में काम के प्रति उत्साह रहेगा. वहीं, समय पर उनको इलाज उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी और उनके परिजनों के साथ-साथ इसकी सुविधा आम आदमी को भी दी जाएगी.