उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना के खौफ के बीच सामने आया हल्द्वानी का दधीचि, प्रयोग के लिए देहदान का किया घोषणा - अमरनाथ जोशी हल्द्वानी

पूरी दुनिया कोरोना वायरस (COVID-19) की महामारी से जूझ रही हैं. ऐसे में एकल विद्यालय के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और हल्द्वानी निवासी अमरनाथ जोशी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपनी देहदान करने का संकल्प लिया है.

हल्द्वानी
हल्द्वानी

By

Published : Mar 30, 2020, 2:12 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 2:34 PM IST

हल्द्वानी:पूरी दुनिया कोरोना वायरस (COVID-19) की महामारी से जूझ रही हैं. हर रोज मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. दुनिया के अलग-अलग देशों में संक्रमितों की बढ़ती संख्या से स्थिति भयावह हो गई है. विश्वभर के वैज्ञानिक COVID-19 का तोड़ निकालने में लगे हुए हैं. भारत समेत अन्य देशों के डॉक्टर कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार करने में लगे हुए हैं. ऐसे समय में हल्द्वानी के एक व्यक्ति ने कोरोना की दवाई के परीक्षण के लिए अपना देहदान करने की इच्छा जताई है. इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है.

कोरोना के खौफ के बीच सामने आया हल्द्वानी का दधीचि.

पढ़ें-कोरोना: खटीमा में UP से लगी सीमा को किया गया सील, SDM ने किया निरीक्षण

एकल विद्यालय के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और हल्द्वानी निवासी अमरनाथ जोशी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपनी देहदान करने का संकल्प लिया है. देश-विदेश में कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार करने के लिए जो शोध किए जा रहे हैं उसमें उनकी देह का उपयोग किया जा सके. जोशी ने ट्विटर के माध्यम से भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया है.

जोशी ने कहा कि लाइलाज बीमारी में शोध के दौरान अगर उनकी देह का उपयोग होता है तो वह अपने आप को बड़ा भाग्यशाली समझेंगे.

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 29 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 1071 मामले सामने आए हैं.

Last Updated : Mar 30, 2020, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details