रामनगर: उत्तराखंड में खेल प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, जो राष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा से देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. लेकिन इस सब के इतर प्रदेश में संसाधनों की कमी भी किसी से छिपी नहीं है, जिससे प्रतिभा दम तोड़ देती है. रामनगर इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा में पड़ने वाले अमन ने राज्य स्तरीय तैराकी में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. लेकिन अब नेशनल तैराकी में प्रतिभाग करने के लिए अमन को प्रैक्टिस के लिए स्विमिंग पूल तक नहीं मिल पा रहा है, जो किसी विडंबना से कम नहीं है.
रामनगर के पुछड़ी ग्राम के रहने वाले अमन ने राज्य स्तरीय तैराकी में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. वहीं अब अमन को नेशनल तैराकी में प्रतिभाग करना है. लेकिन प्रैक्टिस करने के लिए अमन को स्विमिंग पूल तक नहीं मिल पा रहा है. अमन गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है. अमन के पिता का पूर्व में देहावसान हो चुका है और भाई बीमार रहता है. जबकि मां मजदूरी कर घर का पूरा खर्चा चलाती हैं. अमन के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह तैराकी का प्रशिक्षण ले सके. वहीं अमन ने बताया कि उसने अपनी मेहनत से राज्य स्तर पर स्विमिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
पढ़ें-धामी ने किया 'मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना' का शुभारंभ, 250 बेड के हॉस्टल बनेंगे