नैनीताल:पिछले काफी समय से कुमाऊं विश्वविद्यालय में अनियमितताओं के मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर विश्वविद्यालय की कार्य परिषद समिति के पूर्व छात्रों ने एकजुट हो कर परिसर में धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी पूर्व छात्रों का कहना है कि अनियमितताओं के मामलों को लेकर कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन से बात की गई. लेकिन अभी तक कार्य परिषद और उनकी शिकायतों का संज्ञान नहीं लिया गया.
प्रदर्शन कर रहे पूर्व छात्रों का कहना है कि इससे पहले कार्य परिषद की बैठक आयोजित की गई थी. उस दौरान भी इस मसले को उठाया गया था, तब भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया था. कार्य परिषद की मांग है कि समाजशास्त्र, अपराधशास्त्र और गणित विभाग में चयनित गेस्ट फैकेल्टी में नियुक्ति देने, विश्वविद्यालय के हॉस्टल की मेस में शुरू की गई ठेकेदारी प्रथा बंद करने, विश्वविद्यालय में कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई नियुक्ति देने और विश्वविद्यालय में पीएचडी के छात्रों को 10 हजार रुपए की छात्रवृत्ति देने की मांग की है.