उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गौलापार को जोड़ने के लिए बनेगा वैकल्पिक मार्ग, पुल टूटने से 20 किमी लंबा हुआ सफर

हल्द्वानी से गौलापार को जोड़ने के लिए प्रशासन वैकल्पिक मार्ग पर काम कर रहा है. अभी पुल टूटने की वजह से लोगों को 20 किमी लंबी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है.

Haldwani
Haldwani

By

Published : Oct 25, 2021, 6:48 PM IST

हल्द्वानी:बीते दिन हुई बारिश में हल्द्वानी को चोरगलिया, सितारगंज, टनकपुर और नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाले पुल का एक हिस्सा बाढ़ में समा गया था. ऐसे में इस रूट से सफर करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब प्रशासन वैकल्पिक मार्ग पर काम कर रहा है. ताकि लोगों की मुश्किलों को थोड़ा कम किया जा सके.

जिला प्रशासन ने गौला नदी में छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग के तहत सड़क बनाने का काम करने जा रहा है. उप जिला अधिकारी मनीष कुमार ने बताया जिलाधिकारी के निर्देश के बाद वन विभाग के साथ मार्ग का निरीक्षण कर वैकल्पिक मार्ग की तलाश की जा रही है.

पढ़ें-हादसा: पिथौरागढ़ के धारचूला में खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि फिलहाल नदी में पानी है. इसीलिए पानी के कम होने का इंतजार किया जा रहा है. इस पुल के टूटने से लोगों को 20 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. लिहाजा लोगों की सहूलियत को देखते हुए नदी के अंदर से वैकल्पिक मार्ग बनाने का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details