उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आलोक वर्मा नैनीताल हाईकोर्ट में स्थायी न्यायाधीश नियुक्त, CJ ने दिलाई शपथ

नैनीताल हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश आलोक वर्मा को स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

nainital high court
नैनीताल हाईकोर्ट

By

Published : May 26, 2021, 10:02 PM IST

नैनीतालःहाईकोर्ट में अस्थायी जज न्यायाधीश आलोक वर्मा को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है. आलोक वर्मा को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

बता दें कि मई 2019 में अस्थायी जज के रूप में नियुक्त हुए न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा को नैनीताल हाईकोर्ट में ही स्थाई जज के रूप में नियुक्त कर दिया गया है. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. कोरोना संक्रमण के चलते हाईकोर्ट में शादे समारोह में उन्होंने पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण से पहले हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी के न्यायाधीश आलोक वर्मा की नियुक्ति का अधिसूचना पत्र को पढ़ा गया.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में वन गुर्जरों के साथ सौतेले व्यवहार पर HC सख्त, सरकार को लगाई फटकार

आलोक वर्मा मई 2019 में नैनीताल हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए गए थे. इससे पहले आलोक वर्मा उत्तराखंड में प्रमुख सचिव विधि एवं न्याय समेत प्रदेश के कई जिला न्यायालयों के जिला न्यायाधीश समेत अन्य पदों पर भी रह चुके हैं.

इस दौरान हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, न्यायाधीश शरद कुमार शर्मा, न्यायाधीश नारायण सिंह धानिक, न्यायाधीश रमेश चंद्र खुल्बे, न्यायाधीश रविंद्र मैठाणी, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details