हल्द्वानी: आम आदमी की आवासीय सुविधाओं को सुगमता प्रदान करने के लिए बनाये गए जिला विकास प्राधिकरण लोगों को घर निर्माण में अड़ंगा डालने का काम कर रहा है. हल्द्वानी के लोगों का आरोप है कि सैकड़ों आवासीय और कमर्शियल नक्शों की फाइलें जिला विकास प्राधिकरण में सालों से लटकी हुई हैं. सिटी मजिस्ट्रेट एवं प्राधिकरण के सचिव प्रत्यूष सिंह ने फाइलों में कमी बताई है.
प्राधिकरण के सचिव प्रत्यूष सिंह ने कहा है कि नक्शे पास किए जा रहे हैं. कुछ फाइलों में कागजात की कमी के चलते अधूरी पड़ी हैं. कई ऐसे भवन स्वामी हैं जो नक्शे की फीस अभी तक जमा नहीं किए हैं. इनको नोटिस भेजा जा चुका है. भवन स्वामी द्वारा सभी कागजात और फीस जमा करने पर ही नक्शा पास किया जाता है.