उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः रामनगर में सभी शराब की दुकानें सील - Wine shops sealed in Ramnagar

रामनगर में डीएम के आदेश के बाद सभी शराब की दुकानों को सील कर दिया गया है. दरअसल, क्षेत्र में पिछले दिनों चोरी-छिपे शराब बेचे जाने की खबर आई थी.

मंदिरा की दुकानें  सील
मंदिरा की दुकानें सील

By

Published : May 2, 2020, 3:48 PM IST

Updated : May 2, 2020, 7:42 PM IST

रामनगर: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इसके बावजूद कई जगहों पर चोरी छिपे शराब बेची जा रही थी. जिसकी सूचना पर शनिवार को डीएम सविन बंसल के आदेश पर रामनगर में सभी मदिरा की दुकानें और बार को सील कर दिया गया.

शराब की दुकानें सील

बता दें कि, जनपद में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की अधिसूचना के अनुपालन में शराब की समस्त दुकानें तथा बार पूर्ण रूप से बंद हैं. इसके बावजूद बंद दुकानों और घरों से चोरी-छिपे शराब बेचे जाने की सूचना आ रही थी. जिसपर डीएम सविन बंसल ने संज्ञान लेते हुए सभी दुकानों के स्टाक की गणना कर बंद करने के आदेश दिए.

पढ़ें-फिलहाल ऋषिकेश एम्स के डॉक्टर्स और नर्स को घर जाने अनुमति नहीं, प्रशासन ने चिन्हित किये होटल

वहीं जनपद में अपराध निरोधक क्षेत्र नैनीताल, हल्द्वानी और रामनगर में नायब तहसीलदार के नेतृत्व में सभी शराब की दुकान और बारों के स्टॉक की गणना की गई. जिसके बाद शराब दुकानों को नायब तहसीलदार और आबकारी निरीक्षक के सामने सील कर दिया गया.

Last Updated : May 2, 2020, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details